Tesla ने वाय सीरिज से की भारत में शुरुआत
मुंबई में पहला शोरुम खोलते हुए तीन शहरों की बुकिंग लेना शुरु की
दुनियाभर में जानी पहचानी एलन मस्क की टेस्ला कंपनी ने आखिर भारत में इंट्री कर ही ली है. अभी भारत में इसका वाय मॉडल ही सामने रखा गया है लेकिन इसे लेकर भी ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद टेस्ला ने भारत में कदम रखा है. टेस्ला ने इस कार की बुकिंग शुरू करते हुए बुकिंग मनी 23 हजार से भी कम रखी है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित मैक्सिटी मॉल में टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार को लॉन्च किया. भारत में टेस्ला वाय साठ लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर है यानी मर्सिडीज और ऑडी ही नहीं चीन की ईवी निर्माता बीवाईडी से भी इसका मुकाबला होगा.
कीमत देखकर साफ है कि यह महंगी ईवी से ही मुकाबले पर उतर रही है. इस कार को बुक करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में से किसी एक शहर का विकल्प चुनना होगा. वेरिएंट के हिसाब से सभी कीमतें इस पर आपके सामने होंगी. यहां बुकिंग अमाउंट देकर सीधे बुकिंग संभव होगी. कंपनी अभी भारतीय मार्केट को समझ रही है और इसीलिए सिर्फ तीन शहरों की ही बुकिंग ले रही है. टेस्ला के भारत आने पर महिंद्रा के मुखिया आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है कि अब हम चार्जिंग स्टेशन पर मिलते हैं.