October 26, 2025
Film

Milkha फिर दौड़ेगा थिएटर में

एक दशक बाद भाग मिल्खा भाग को रि रिलीज कियाय जा रहा है

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में जिन्होंने फरहान अख्तर को बतौर अभिनेता खूब पसंद किया था वे एक बार फिर इस फिल्म को थिएटर में देख सकेंगे. पीवीआर-आइनॉक्स ने बताया है कि भाग मिल्खा भाग को 18 जुलाई को एक बार फिर रिलीज़ किया जाएगा.

यह फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी और ग्रेट एथलीट मिल्खा के किरदार को फरहान ने बहुत खूबसूरती से निभाया था, अब एक दशक से ज्यादा समय बाद फिल्म को परदे रिलीज किया जाना क्या रंग लाता है यह तो अगले शुक्रवार के बाद का कलेक्श्सन ही बताएगा लेकिन पहली बार में इसे दर्शग्कों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि यह फिल्म इमोशनल अनुभव रही है. ‘ओ रंगरेज़’ गाना तो ज भी मेरे दिल के बहुत करीब है, ऐसे में इसका फिर रिलीज होना बहुत खास मौका है. प्रसून जोशी की स्क्रिप्ट और शंकर-एहसान-लॉय के संगीत वाली यह फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक ही नहीं बल्कि पूरे एक दौर की कहानी है.