July 16, 2025
वर्ल्ड

BBC ने जिसे गलती माना वह जानबूझकर की गई हरकत थी

गाजा को लेकर बनाई डॉक्यूमेंट्री में हमास आतंकी के बेटे को दिखाया पीड़ित, उसी से नैरेशन भी कराया

बीबीसी ने अपनी विश्श्वसनीयता तो एकतरफा होने के साथ ही खो दी थी लेकिन अब तो वह हमास वालों के बेटों को हीरो की तरह पेश करने से भी बाज नहीं आ रहा है. हालांकि इस बार रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद बीबीसी ने माफी भी मांगी है और कहा है कि वाकई उन्हें पता होना चाहिए था कि जिस लड़के से वो डॉक्यूमेंट्री नेरेट करा रहे हैं वह हमास लीडर का बेटा है. दरअसल फरवरी में गाजा पर बनाई हुई डॉक्यूमेंट्री बीबीसी पर ‘गाजा हाउ टू सर्वाइव अ वारजोन’ दिखाई गई थी, अब बीबीसी ने खुद मामना है कि इस डॉक्यूमेंट्री में हमास आतंकी के बेटे का भी काम था जिसे पीड़ित की तरह दिखाया गया था.

बीबीसी को जब पिछले छह महीनों में लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई और उसकी हरकतों को लेकर निराशा जताई तब जाकर बीबीसी ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के छह महीने बाद अब माफी मांगी है. संस्थान ने माना है कि इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण से संपादकीय नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ है. इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली होयो फिल्म्स ने भी अब माफी मांग ली है और खुद बताया है कि यह पूरी तरह प्रोपोगैंडा के लिए बनी थी. यह भी साफ हो गया है कि डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले प्रमुख लोग जानते थे कि जिस लड़के को वो पीड़ित दिखाते हुए उससे नैरेशन करा रहे थे वह हमास के बड़े आतंकी का बेटा है. बीबीसी डायरेक्टर टिम डेवी और न्यूज सेक्शन की सीईओ डेबोरा टर्नेस ने अब गलती सुधारने की बात कही है लेकिन अब मीडिया रेगुलेटर ने मामले की जाँच शुरु कर दी है. हद यह कि जब कुछ लोगों ने इस लड़के को लेर साल उठाए थे तब बीबीसी और निर्माण कंपनी होयो ने झूठ बोला था और तथ्य छुपाए थे. डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर जैमी रॉबर्ट्स और यूसुफ हम्माश ने चार लड़कों के साथ गाजा युद्ध की एकतरफा कहानी बनाई और जानबूझकर हमास आतंकी के बेटे को इसमें काम दिया और यह सब लोगों से छुपाने की हरसंभव कोशिश की गई. इस डॉक्यूमेंट्री की मुख्य पत्रकार रमिता नवई ने एक अन्य कार्यक्रम में भी बेहद खतरनाक विचार रखते हुए बीबीसी की एकतरफा सोच को सामने रख दिया था. हालांकि बीबीसी कह जरुर रहा है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेगा लेकिन सच यह है कि वह अभी भी इस डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली कंपनी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.