July 16, 2025
देश दुनिया

Samosa-Laddu को लेकर कोई नए निर्देश नहीं

पीआईबी फैक्ट चेक ने उन खबरों को गलत बताया जिनमें इन फूड की कैलोरी वगैरह लिखने के प्रावधान की बात कही गई थी

खबर चली और फैलती चली गई कि समोसे, कचोरी और जलेबी या लड्डू जैसी खाने पीने की चीजों पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी देनी जरुरी होगी. इस खबर पर लेख लिख दिए गए, खबरें दौड्ती रहीं लेकिन किसी ने यह पूछने की कोशिश नहीं की कि क्या वाकई ऐसा कई दिशानिर्देश निकला भी है.

अब पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि ऐसे सारे दावे गलत और भ्रामक हैं जिनमें इन चीजों पर स्वास्थ्य चेतावनी की बात कही जा रही हो. यानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन चीजों पर स्वास्थ्य चेतावनी नहीं दी है और न इन्हें सिगरेट की तरह हानिकारक बताने या इन पर कोई चेतावनी देने की बात कही गई है. इस बीच ये खबरें भी आ गई थीं कि कुछ सरकारी कैंटीन में इन चीजों को लेकर चेतावनी बोर्ड लगने वाले हैं. अब सरकार के लिए फैक्ट चेक करने वाली पीआईबी फैक्ट चेक ने इन खबरों को गलत बताकर गफलत दूर करने की कोशिश तो की है. दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा पर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन इनमें कोई भी ऐसा नहीं है जिनमें समोसे, कचोरी य लड्‌डू जैसी चीजों की कैलोरी या चेतान लिखने की बात कही गई हो.