July 16, 2025
और भीदेश दुनिया

Saina Nehwal की पी कश्यप से शादी टूटी

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा कर साइना ने निजता का सम्मान करने की बात कही

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी शादी के खत्म करने की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए कहा है कि लोग उनकी निजता का सम्मान करें और यह समझें कि हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

13 जुलाई सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम स्टोरी डालते हुए साइना ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की बात सार्वजनिक की. साइना और पी कश्यप, दोनों ने ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसी दौरान 2000 में दोनों एक दूसरे से मिले थे. 2004 से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, 2014 में दोनों ने इस रिश्ते को शादी में दबलने का निश्चय किया और लगभग दस साल बाद अब यह घोषणा सामने आई है. साइकना का कहना है कि आपसी सहमति से लिए गए इस निर्णय के बाद जिंदगी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जा रही है. साइना का कहना है कि हम दोनों शांति व व्यक्तिगत विकास पर काम करेंगे.