July 14, 2025
देश दुनिया

TejPratap के विद्रोही कदम नई राहों की तरफ बढ़े

तेजस्वी ने पूरी तरफ आरजेडी पर कब्जा कर लिया है इसलिए भी तेजू को नई संभावनाएं तलाशने की जरुरत

बिहार की राजनीति में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी खुद को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं लेकिन उनके सामने अब एक नया स्पीडब्रेकर आ गया है और यह कोई दूसरा नहीं बल्कि उनके बड़े भैया तेजप्रताप की तरफ से ही आया है. पिछले दिनों तेजप्रताप मुखर हो उठे हैं. पिछले दिनों जब तेजप्रताप ने अपने बारह साल पुराने प्यार के साथ होने की बात बताई तो उनका पूरा परिवार उनके विरोध में हो गया जबकि तेजप्रताप ने पूरी कोशिश की कि बात ज्यादा न बिगड़े. काफी कोशिशें कर लेने के बाद तेजप्रताप बगावती तेवर में आ गए हैं और उन्होंने आरजेडी के झंडे से किनारा कर लिया है, यहां तक कि तेजप्रताप जब महुआ क्षेत्र में गए तो उन्होंने राजद, लालू और तेजस्वी क किसी भी पहचान को आसपास आने देने से परहेज किया.

हालांकि अभी तक तेजप्रताप ने इस बारे में कोई औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की है और न ही नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है लेकिन जो तेवर नजर आ रहे हैं उससे तो लग रहा है कि चुनाव से पहले तेजप्रताप नया रास्ता खोज ही लेंगे. टीम तेजप्रताप यादव वाले तेजू की गाड़ी के झंडे ने बिहार चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में हलचल तो मचा ही दी है. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि तेजस्वी ने तेजप्रताप यादव को लेकर कुछ खेल ऐसे खेले हैं जो अब तेजप्रताप के सामने आ रहे हैं और ये विद्रोही तेवर तेजस्वी से आमना सामना करने के लिए ही हैं जबकि कुछ लोग इसे बिहार की राजनीति में अपना प्रभाव बनाए रखने के उनके निर्णय की तरफ एक कदम बता रहे हैं. यूं भी तेजू यदि नई राह पकड़ कर कुछ हासिल कर लें तो भी पप्पा की पार्टी वाला विकल्प तो उन्हें साथ देता ही रहेगा.