July 14, 2025
और भी

Wimbledon जीतने वाले पहले इटैलियन बने सिनर

  • मयंक मिश्रा

” अंत में यह मायने नहीं रखता की आप हारे या जीते, आपको बस यह समझना है कि आपने क्या गलत किया और बस उसे सुधारने की कोशिश करना है ” सिनर ने यह विंबलडन जीतने के बाद कहा था. पांच हफ़्तों पहले फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में मैच पॉइंट से मैच हारने के बाद सिनर के लिए अपने पहले विंबलडन फ़ाइनल में दो बार से लगातार चैंपियन रहे अलकाराज़ को हराना यह बताता है कि उनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं है, उनकी टीम लगातार इस बात पर मेहनत कर रही थी कि फ्रेंच ओपन में जो कमी रह गयी थी वो विंबलडन में न रह जाए, और पहले सेट को अगर छोड़ दिया जाए तो पूरे मैच में कभी नहीं लगा की अलकाराज़ जीत सकते हैं , मैच सिनर ने अपनी शर्तों पर खेला और पहले इटालियन खिलाडी बन गए जिन्होंने विंबलडन जीता है.

अलकाराज़ के पास काफी शॉट्स हैं, कल के फ़ाइनल में उनसे गलती इन शॉट्स में से गलत शॉट्स को चुनना रहा. अलकाराज़ तीसरे सेट की शुरुवात में सिनर की सर्विस के पहले पॉइंट को एक वॉली बनाकर खेले और यह थोड़ी ज्यादा ऊंची हो गयी, इससे सिनर को टाइम और मौका मिल गया पॉइंट जीतने का, ऐसे ही और मौकों पर जब अलकाराज़ को रैली खेलते हुए मौकों की तलाश करनी चाहिए थी, उन्होंने ड्रॉप शॉट्स पर ज्यादा भरोसा जताया और इन ड्रॉप शॉट्स ने उनको धोखा ही दिया. दूसरे सेट से ही अलकाराज़ के हावभाव बता रहे थे की वे सिनर की पहेली को नहीं सुलझा पा रहे हैं, एक ओर जहां उनकी सर्विस नहीं चल रही थी, उसी दौरान उनका लगातार दो डबल फॉल्ट करना बता रहा था कि उनका खुद पर भी यकीन काम हो रहा है. वहीं सिनर जहां पहले दो सेटों में एक भी ऐस नहीं लगा पाए थे तीसरे सेट से लगातार बढ़िया सर्विस कर रहे थे और लगातार ऐस लगाए जा रहे थे, तीसरे सेट से सिनर ने अपनी सर्विस पर इक्का दुक्का पॉइंट्स ही गंवाए थे, वहीं अलकाराज की पहली सर्विस नहीं चल पा रही थी. बिना पहली सर्विस के मैच वो भी विंबलडन फ़ाइनल जीत पाना असंभव है.

मैच के बाद अलकाराज़ ने कहा की , सिनर से खेलते हुए उनको लगातार अपने गेम को सुधारना रहता है और इन दोनों की राइवलरी न सिर्फ इन दोनों खिलाडियों के लिए अच्छी है बल्कि टेनिस के लिए भी फायदेमंद है. इन दोनों की जोड़ी एक ही साल के फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फ़ाइनल में थी और ऐसा इसके पहले 2008 में हुआ था जब फेडरर और नडाल की जोड़ी ने ऐसा किया था, उस जोड़ी ने टेनिस के लिए अपना योगदान दे दिया है, और अब इन दोनों की जोड़ी का वक़्त है टेनिस के लिए कुछ गुजरने का.