July 13, 2025
देश दुनिया

Drishti IAS के विकास दिव्यकीर्ति पर केस

दालत और आईएएस के पॉवर पर बात करते हुए की गई बातों को कोर्ट ने माना मानहानि करने वाला

दृष्टि के नाम से आईएएस की पढ़ाई करवाने वाले विकास दिव्यकीर्ति को अजमेर की अदालत ने बुला लिया है और कहा है कि वो बताएं कि आखिर आईएएस और न्यायाधीशों की तुलना वाला वीडियो उन्होंने क्या सोच कर बनाया है. इस वायरल हुए वीडियो में जो बातें कही गई हैं वो न्यायपालिका को अपमानजनक और व्यंग्यात्मक लगीं और इसी पर विकास दिव्यकीर्ति को मानहानि का मुकदमा दर्ज करते हुए तलब किया गया है.

‘IAS vs Judge: कौन ज्यादा ताकतवर?’ टाइटल से यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को कमलेश मंडोलिया नाम के वकील ने दिव्यकीर्ति के खिलाफ शिकायत कराते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियां अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और मंडोलिया की इस बात से अदालत ने भी सहमति जताई. कोर्ट ने टिप्पणियों को न्यायपालिका की गरिमा और निष्पक्षता के मद्देनजर गैरजरुरी माना है. बीएनएस की धारा 356 और आईटी एक्ट की धाराओं में केस करने को कहा और दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को अदालत में खुद पहुंचने को कहा. दिव्यकीर्ति ने इस वीडियो को संपादित बतया है और कहा है कि उनका इस वीडियो से लेनादेना नहीं है. मामले की जाँच के पुलिस कर रही है.