July 13, 2025
देश दुनिया

Retire होने की सलाह मोदी को फिर दे डाली मोहन भागवत ने

75 साल पर रिटायर होने की बात पहले भी कह कर मोदी को अपवाद बता चुके हैं भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत की वह टिप्पणी काफी वायरल हो चुकी है जिसमें उन्होंने 75 साल में रिटायर हो जाने की सलाह दी है, उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब सितंबर में पीएम मोदी 75 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. भागवत इससे पहले भी एक बार यह टिप्पणी कर चुके हैं और जब इस बात को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने मोदी को एक्सेप्शनल केस यानी अपवाद बता कर बात खत्म कर दी थी लेकिन एक बार फिर वही बात दोहराने को इस तरह देखा जा रहा है कि मोदी से संघ की बन नहीं रही है. पिछले दिनों एक किताब के लोकार्पण पर भागवत की इस टिप्पणी को मोदी पर सीधा हमला माना जा रहा है.

अपने भाषण में भागवत ने कहा कि नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए. संघ के मुख्यालय शहर यानी नागपुर में भागवत ने कहा कि कोई 75 साल उम्र को लेकर जब आपको बधाई दे तो इससे आशय है कि अब आपको रुककर दूसरों को मौका देना चाहिए. विपक्ष इस बात को लेकर खुश है कि संघ प्रमुख ने मोदी को सीधा संदेश दे दिया है. जब भागवत ने पांच साल पहले यही सलाह दी थी तब मोदी को अपवाद बताकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया था और तब मोदी के 75 साल पूरे होने में समय भी था लेकिन अब उन्होंने ऐसे समय पर यह मुद्दा उछाला है जब मोदी का 75 वां जन्मदिन कुछ ही दिनों बाद आने वाला है. इधर भाजपा का कहना है कि न तो उसके और न ही देश के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान है कि किसी को नेता रहते हुए कब या किस उम्र में रिटायर होना चाहिए.