Kapil Sharma के कैफे में गोलीबारी, माफी मांगने को कहा
कनाडा के कोलंबिया स्थित सरे में सात जुलाई को ही खोला है कपिल ने अपना कैप्स कैफे
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बड़ी धूमधाम से अपना नया रेस्टारेंट खोला लेकिन तीसरे ही दिन यहां गोलीबारी की घटना ने मामला उलझा दिया है. दरअसल कपिल ने कोलंबिया के सरे में जो कैफे खोला है वहां बुधवार रात फायरिंग में नौ राउंड गोलियां चलाई गईं. यानी कपिल शर्मा को उद्घाटन किए गए कैप्स कैफे में दो दिन बाद ही गोलीबारी हो गई. बताया गया है कि हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायर किए. खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा ग्रुप का सदस्य है. इस हमले का वीडियो भी बनाया गया ताकि आतंक फैलाया जा सके.
हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. कपिल के किसी एक शो निहंग में निहंग सिखों पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर गोलीबारी किए जाने की बात शुरुआती जांच में सामने आई है.सोशल मीडिया पर हरजीत और तूफान सिंह नाम से जारी वीडियो में कपिल शर्मा से कहा गया है कि वो निहंगों पर की गई अपनी टिप्पणियों पर माफी मांगें. कपिल को इससे पहले जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं.