Bobby Darling ने एकता से कहा मुझे काम की सख्त जरुरत
जेंडर चेंज कराने के बाद बॉबी ने शादी कर बॉलीवुड से बना ली थी दूरी, अब लौटना चाहती हैं
बॉलीवुड में काम मिलने की उम्मीद के साथ अपनी लड़कों वाली पहचान से लड़की बनीं बॉबी डार्लिंग का कहना है कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है और इसके लिए वो सभी से काम मांग रही हैं जिनमें एकता कपूर भी शामिल हैं.
हालांकि बॉबी पिछले दिनों ज्यादा चर्चा में इस वजह से रही हैं कि उन्होंने खुलासा किया कि क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड भी किया था. बॉबी के इस खुलासे के बाद बॉलीवुड ही नहीं क्रिकेट जगत में भी हलचल मची है हालांकि मुनाफ ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है. इन सारी बातों के बीच ही बॉबी ने कहा है कि मैं चार सालों बाद फिर मुंबई लौटी हूं और काम के लिए हर संभव जगह गुहार लगा रही हूं जिसमें एकता कपूर भी शामिल हूं. बॉबी ने यह भी कहा कि जेंडर चेंज के बाद मुझे जिंदगी से काफी उम्मीदें थींऔर मैंने शादी भी की लेकिन न काम ही मेरे हाथ में बचा और न शादी ही सफल रही. इन सारी बातों को लेकर लगता है कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं. चूंकि एकता कपूर ने ही मुझे क्या कूल हैं हम में मौका दिया था इसलिए इस बार भी मैं उनसे ही काम मांग रही हूं. बॉबी डार्लिंग कुछ फिल्मों के बाद आखिरी बार टीवी सीरियल ‘कृष्णाकोली’ में दिखी थीं.