July 9, 2025
वर्ल्ड

Trump का आदेश पेंटागन ने भी नहीं माना

यूक्रेन को हथियार देने के आदेश में पेंटागन के जानबूझकर अवहेलना करने की रिपोर्ट

अमेरिकी सत्ता संभाले ट्रंप को पूरे छह महीने भी नहीं हुए हैं और उनके यू टर्न ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है चाहे वह टैरिफ को लेकर हो या मस्क को साथ रखने के मामले में. ऐसे ही ट्रंप का यू टर्न रुस और यूक्रेन के मामले में भी देखा जा रहा है जिससे पेंटागन तक परेशान हो गया है. दरअसल पहले तो जेलेंस्की को ट्रंप ने व्हाइट हाउस से बेइज्जत कर भगा दिया था लेकिन अब उनका रुख जेलेंस्की के प्रति इतना नरम हो चुका है कि वो पुतिन से नाराजी दिखा रहे हैं और यूक्रेन को जमकर हथियार सहित बाकी सप्लाई दे रहे हैं. पिछले दिनों जब ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार वगैरह देने के आदेश दिए तो पेंटागन ने अपने ही स्तर पर यह तय कर लिया कि असलहा कम न हो इसलिए सप्लाई न की जाए. यानी राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ जाते हुए पेंटागन ने यूक्रेन की सप्लाई रोक दी. हालांकि बात ट्रंप तक पहुंचनी ही थी और इस पर उनका नाराज होना भी बनता ही था लेकिन पेंटागन ने कम से कम यह बात तो सामने रख ही दी कि कुछ मामलों में ट्रंप को सतर्क करना बेहद जरुरी है और सुरक्षा व हथियार सप्लाई का मामला इनमें से एक है. अब ट्रंप के नाराजी दिखाने के बाद भले यूक्रेन को हर वो हथियार दिए जा रहे हों जो कहे गए हैं लेकिन एक बार ट्रंप का आदेश न मानकर पेंटागन ने उन तक यह संदेश तो पहुंचा ही दिया है कि वे बिना यह देखे ही धड़ाधड़ निर्णय कर रहे हैं कि कहीं इससे अमेरिका के ही हितों को तो नुकसान नहीं पहुंच रहा है.

दूसरी तरफ एलन मस्क भी अब ट्रंप के पीछे पड़ गए हैं और वो बार बार एपस्टीन फाइलों का जिक्र कर बता रहे हैं कि ट्रंप की हकीकत सामने लाने के लिए वो किसी हद तक जा सकते हैं और अब तो चूंकि मस्क ने अपनी खुद की पार्टी भी बना ली है इसलिए अपने धुर विरोधी हो चुके ट्रंप पर उनके हमले लगातार जारी रहना तय ही है.