Pakistan का आयात बिल भारत से लगातार बढ़ रहा
पाकिस्तान का भारत से आयात रिकॉर्ड स्तर पर
भारत और पाकिसतान के बीच पिछले कुछ समय में युद्ध भी हुआ और तनाव की स्थिति तो लंबे समय से बनी ही हुई है, इसके बावजूद पाकिसतान ने भारत से इस साल रिकॉर्ड आयात किया है. एक रिपोर्ट बताती है कि पिछले तीन सालों में पाकिस्तान ने भारत से सबसे ज्यादा सामान आयात किया है. 2024 की जुलाई से 2025 के जून महीने तक के 11 महीनों में पाकिस्तान ने 18 सौ करोड़ से ज्यादा का सामान भारत से मंगाया जबकि इसके पहले के दो सालों में यह आंकड़ा 1769 और 1624 करोड़ का था.
यदि इन आंकड़ों को डॉलर के हिसाब से देखें तो पता चलता हे कि पिछले 11 महीनों में ही यह आंकड़ा 211 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जो कि पहले 207 और 190 मिलियन डॉलर तक का ही हुआ करता था.