July 7, 2025
देश दुनिया

F- 35 B, Stealth की सुरक्षा को जब जोड़ा गया एड्स सुरक्षा से

केरल एड्स कंट्रोल का विज्ञापन अब चर्चा में है जो प्रकारांतरसे मजाक उड़ा रहा इसके स्टील्थ होने का

जिस एफ 35 बी फाइटर प्लेन को ब्रिटेन अपने सम्मान में जोड़ता है और जिसे अमेरिका व ब्रिटेन ने साथ मिलकर इस तरह गढ़ा है कि ये ‘स्टील्थ’ है यानी राडार की नजरों से भी छुप सकता है वही फाइटर जेट अब ब्रिटेन की शर्मिंदगी का कारण बन रहा है. दरअसल कुछ समय पहले तिरुवनंतपुरम हवाई पट्‌टी पर इसे इमरजेंसी में उतरा गया था और इसे सुधारने की कोशिशें भी खूब की गईं लेकिन आखिर यही तय हुआ कि से दूसरे विमान मे भरकर ले जाना होगा. इस विमान के साथ दिक्कत यह भी थी कि ब्रिटेन को यह भरोसा चाहिए था कि भारत के एक्सपर्ट्स इस प्लेन की तकनीकों को समझ ने की कोशिशें न करें क्योंकि भारत क लिए इस तकनीक की जानकारी बेहद काम की साबित हो सकती है दूसरी तरफ भारत इस बात पर अड़ा हुआ था कि वो समझना चाहता है कि यह प्लेन जासूसी क लिए तो नहीं भेजा गया था और इसी के चलते प्लेन की जांच जरुरी है.

मुद्दा इतना गरमा गया था कि व्हाइट हाउस तक से इस बारे में हस्तक्षेप हो रहा था. अब आलम यह है कि केरल एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने अपने जागरूकता अभियान में एफ-35बी स्टील्थ विमान का मजेदार तरीके से उपयोग किया हैऔर इसके स्टील्थ होने को एचआईवी से जोड़ते हुए कहा है कि जैसे स्टी्थ राडार की पकड़ में नहीं आते वैसे ही एचआईवी भी अद्श्य तरीके से ही आता है. इसके बाद वाला हिस्सा र ज्यादा मजेदार है जिसमें इस प्लेन को एक कंडोम जैसे कवर से सुरक्षित करते बताया गया है और इसके साथ ही सुरक्षा जरुरी होने का संदेश दिया गया है. जिस फाइटर जेट के लिए ब्रिटिश और अमेरिकी सरकार की पिछले दिनों नींदें उड़ गईं उसका विज्ञापन में इस्तेमाल मजेदार प्रयोग तो है.