July 7, 2025
Film

Ranveer Singh को बेसब्री से इंतजार है ‘धुरंधर’ की सफलता का

“धुरंधर” में माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के साथ रणवीर
रणवीर सिंह की निर्देशक आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर को लेकर उत्सुकता बढ़ाने के लिए रणवीर ने अपने सोशल मीडिया से अब तक के सारे पोस्ट हटाकर सिर्फ इसके लिए ही एक पोस्ट की है. मेगाबजट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी चार ऐसे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने-अपने अतीत और संघर्षों के साथ एक मिशन पर साथ आते हैं. फिल्म में नजर आएंगे रणवीर क अलवा आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और अक्षय खन्ना — चारों ही अपने अभिनय कौशल और स्क्रीन प्रजेंस के लिए मशहूर चेहरे हैं. आदित्य धर इन चारों को एक साथ लाकर ऐसे परफॉर्मेंस की उम्मीद जगा रहे हैं जिसे देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
जहां आर. माधवन एक सधी हुई पर गहन भूमिका में नजर आएंगे, वहीं संजय दत्त एक रहस्यमय अतीत वाले किरदार में हैं. अर्जुन रामपाल इस बार निगेटिव शेड्स में होंगे, जो दर्शकों को चौंकाने को तैयार हैं, और अक्षय खन्ना अपनी क्लासिक स्टाइल और करिश्मा के साथ स्क्रीन पर वापस लौट रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग बहुत ही आकर्षक लोकेशंस पर की गई है और इसकी स्टोरी लाइन भी काफी हटकर बताई जा रही है.