July 5, 2025
Business Trends

WindMill Energy से मर रहे हमारे पक्षी, हमें सोचना चाहिए-ट्रंप

ट्रंप को विंड टरबाइन भी हैं नापसंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ई व्हीकल्स को सख्त नापसंद करते हैं और वो यह बात तब भी नहीं छुपाते थे जबकि मस्क उनका साथ दे रहे थे जिनकी कंपनी टेस्ला सिर्फ ई गाड़ियां ही बनाती है. अब ट्रंप ने कहा है कि उन्हें कन्वेंशनल एनर्जी रिसोर्स पर ही भरोसा है क्योंकि उन्हें विंड टरबाइन से बनने वाली बिजली का मामला भी पसंद नहीं है.

ट्रंप का कहना है कि हम अमेरिका में धड़ाधड़ विंड टरबाइन लगा रहे हैं जो हमारे मैदानों से लेकर घाटियों तक को बर्बाद कर रहे हैं और पक्षियों की जान ले रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि हम जिन टरबाइन से बिजली बना रहे हैं वेा अधिकतर टरबाइन चीन की बनी हुई हैं लेकिन खुद चीन विंडमिल एनर्जी के लिए टरबाइन नहीं लगाता है, ऐसे में हमें समझना चाहिए कि यह सब क्यों हो रहा है. दरअसल ट्रंप हमेशा से इस पक्ष में रहे हैं कि सोलर, विंड या ई गाड़ियों वगैरह में उनका भरोसा कम ही है और परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों को ही वो मुख्य मानते हैं जबकि पिछली कुछ सरकारें लगातार गैर परंपरागत ऊर्जा पर जोर दे रही थीं और इनके लिए जमकर पैसा भी खर्च कर रही थीं. ट्रंप ने अब साफ किया है कि वो चीन से आने वाली जिन चीजों को नहीं देखना चाहते उनमें विंड मिल टरबाइन भी शामिल हैं.