Trump को मारने के लिए हत्यारे तलाशता पकड़ा गया पाकिस्तानी
ईरान से कनेक्शन है आसिफ रजा मर्चेंट का
अमेरिकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश के कनेक्शन ईरान से जोड़े हैं. ईरान ने पाकिस्तानी नागरिक को भाड़े पर लिया था. इस व्यक्ति का नाम आसिफ रजा मर्चेट (46) है. बताया जा रहा है कि उसके ईरानी सरकार से संबंध हैं. खुलासे के बाद ट्रंप सहित कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ब्रुकलिन में दर्ज शिकायत दके मुताबिक आसिफ मर्चेट पर हत्याओं के उद्देश्य से न्यूयार्क की यात्रा कर वहां अन्य हत्यारों को साथ लेने की कोशिश का आरोप है.
मर्चेंट का कहना है कि वह उन अमेरिकी लोगों को निशाना बनाना चाहता था, जो पाकिस्तान सहित अन्य मुस्लिम देशों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मर्चेंट पिछले महीने पकड़ा गया, जब वह अमेरिका से भाग रहा था. दरअसल वह न्यूयॉर्क में अपने ही जैसी सोच रखने वाले हयारों को तलाश रहा था इसे लेकर जिनसे उसने बात की वे लोग अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अंडरकवर एजेंट थे. मर्चेंट हत्याओं को अंजाम देने के लिए कुछ महिलाओं और शूटर सहित लगभग 25 लोगों की टीम बना रहा था. वह ध्यान भटकाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने वालों की भी तलाश में था. पेन्सिलवेनिया में ट्रंप पर चली गोली के बाद यह जांच एजेंसियों के लिए राहत की बात है कि उसने एक बड़ा षड्यंत्र पकड़ लिया.