Untold Story Of Yogi अजेय का टीजर रिलीज, एक अगस्त को रिलीज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरित है यह फिल्म
अगले महीने की पहली ही तारीख को यानी एक अगस्त को सिनेमाई पर्दे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ आ रही है और इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, सोशल मीडिया पर यह टीजर वायरल है. अभिनेता परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर करते हुए इस फिल्म का ही एक डॉयलॉग कैप्शन में लिखा है और वह है “बाबा आते नहीं… प्रकट होते हैं… और उनके प्रकट होने का समय आ गया है!”. टीजर से न सिर्फ फिल्म के फ्लेवर का पता चलता है बल्कि यह भी साफ हो जाता है कि इसमें उस योगी की दुनिया देखने को मिलेगी जो पूजा-पाठ और ध्यान के साथ लोगों की भलाई को भी अपनी अपनी पूजा पद्धति में शामिल मानता है, एक ऐसा योगी जिसने समाज से भ्रष्टाचार और गुंडाराज खत्म करने का बीड़ा उठाया है.
टीजर से लग रहा है कि दमदार डायलॉग और विजुअल्स हैं जो राजनीति-अपराध के गठजोड़ को पेश करते हैं और उस भगवा कपड़ों वाले योगी का पहलू दिखाते हैं जिसके अंदर व्यवस्था बदल डालने का जज्बा कायम है. फिल्म में योगी के रोल के लिए अनंत विजय जोशी को लिया गया है. उनके अलावा परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौतम हैं और इसमें संगीत मीत ब्रदर्स का है. अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ की वर्ल्डवाइड रिलीज एक अगस्त को तय है.