Waqf Board कहां कितनी संपत्ति का मालिक
लाखों संपत्तियां, अरबों का मूल्य है वक्फ जमीनों का
केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों को नियमित करने के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन प्रस्ताव रख चुकी है जो अब संयुक्त संसदीय समिति के पास भी भेजा जा चुका है. वक्फ अधिनियम में जिन 40 संशोधनों का प्रस्ताव है उनके बाद बोर्ड के पास असीमित ताकत नहीं रह जाएगी और इसी बात को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सारी कवायदों के बीच यह जानना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कितनी संपत्ति का मालिक वक्फ बोर्ड बन चुका है.
वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जो जानकारी मिलती है उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में 80,480 संपत्ति हैं जो वक्फ के पास हैं. पंजाब में यह संख्या 75,965 की है. तमिलनाडु में 66,092 संपत्ति, कर्नाटक में 62,830 संपत्ति, तेलंगाना में 45,682 संपत्ति वक्फ के पास हैं.
गुजरात में वक्फ के पास 39,940 संपत्तियां हैं और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां वक्फ संपत्तियों की संख्या 36,701 है. मध्यप्रदेश में वक्फ के पास 33,472 संपत्ति हैं. जम्मू कश्मीर में 32,533 संपत्ति ऐसी हो चुकी हैं जिनका संचालन वक्फ कानून के मुताबिक होता है. राजस्थान में 30,895 संपत्ति, हरियाणा में 23,267, आंध्र प्रदेश में 14,685 संपत्ति वक्फ के नामे हैं.ओडिशा में 10,314 संपत्ति वक्फ बोर्ड की नामित हैं.