May 2, 2025
वर्ल्ड

NASA को स्टारलाइनर पर शंका, अब विलियम्स की वापसी अगले साल ही

स्पेस एक्स से चल रही बात, सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी में आ सकेंगी सुनीता विलियम्स

बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में गड़बड़ आ जाने के बाद 6 जून से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मेार की वापसी का इंतजार और लंबा हो गया है. 5 जून से इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पर सिर्फ सप्ताह भर के लिए गए ये दोनों एस्ट्रोनॉट शायद अब अगले साल ही धरती पर कदम रख सकेंगे. दरअसल नासा को स्टारलाइनर से ही इन्हें वापस बुलाने में रिस्क नजर आ रहा है क्योंकि ओवरहीटिंग थ्रस्टर्स और टेफ्लॉन सील की गड़बड़ी वापसी में भी असर दिखा सकती है.

बोइंग के स्पेसक्राफ्ट का यह टेस्ट मिशन था और अब यदि इन दोनों को वापस बुलाने के लिए कोई दूसरा इंतजाम किया जाता है तो यह बोइंग के लिए बड़ा झटका होगा और इससे उसके क्रू मिशन पर भी असर पड़ेगा. 2016 से स्टारलाइनर पर बोइंग 1.6 बिलियन डॉलर खर्च कर चुका है जिसमें इस मिशन के 125 मिलियन डॉलर भी शामिल हैं. नासा स्टारलाइनर से एस्ट्रोनॉट्स को वापस बुलाने के बजाए दूसरे विकल्प पर ज्यादा ध्यान दे रही है और वह विकल्प स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन होने की संभावना ज्यादा है. फरवरी 2025 में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन की धरती पर वापसी शेड्यूल है और इसी को लेकर नासा की स्पेस एक्स से बात चल रही है कि क्या क्रू ड्रैगन में दो सीटें खाली रखी जा सकती हैं जिनमें सुनीता और बुच वापसी कर सकें.

इस बीच डॉक्टरों का कहना है कि 8 दिनों का मिशन आठ महीने से भी ज्यादा यदि अंतरिक्ष में चलता है तो एस्ट्रोनॉट्स की क्षमताओं पर असर पढ़ सकता है और उनकी हडि्डयों से लेकर आंखों तक पर इसका बुरा असर पड़ना तय है. स्पेसएक्स का क्रू-9 मिशन सितंबर 2024 में लॉन्च होगा और फरवरी 25 में अपना काम पूरा कर लौटेगा, तभी सुनीता विलियम्स और बुच उसमें सवार होकर आ सकते हैं. हालांकि नासा ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि खराब थ्रस्टर के साथ और लीक होते स्पेसक्रॉफ्ट के साथ वह इन दोनेां को बोइंग स्टारलाइनर से बुलाने की जोखिम उठाए.