Vinesh Phogat डिसक्वालिफाई हुईं, नहीं खेल सकेंगी फाइनल
पदक की आस टूटी, विनेश बाहर
जो ओलंपिक संघ मर्दाें को महिला वर्ग में बॉक्सिंग रिंग में उतार सकता है उसने भारत की विनेश फोगाट को महज सौ ग्राम वजन के नाम पर फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया. भारत में जिस पदक को लेकर आश्वस्ति हो गई थी वही पदक अब भारत के हाथ से फिसल गया है और इसकी वजह ओलंपिक संघ की बकवास नीतियां हैं. इस पूरे खेल आयोजन को ओलंपिक संघ की मनमानी ने घटिया स्तर का बना डाला है.
क्या किसी पहलवान का किलोग्राम वर्ग तय करते हुए नियमों को ध्यान में नहीं रखा जाता या यह सब किसी बड़े खेल के तहत किया जाता है कि जीत की ओर बढ़ रहा खिलाड़ी इस तरह बाहर कर दिया जाता है. वैसे कुछ ,खबरों में यह भी बताया जा राहा है कि विनेश का वजन उनके क्लास से दो किलो ज्यादा पाया गया है. ओलंपिक संघ के इस निर्णय के बाद विनेश को कोई भी पदक नहीं मिल सकेगा. इस बीच प्रधानमंत्री ने विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उनसे कहा है कि आप चैंपियंस की चैंपिंयन हैं और आप भारत का गौरव हैं. इस घटनाक्रम पर दुख जताते हुए उन्होंने उनके साथ मजबूती से खड़े होने की बात भी कही है.