July 11, 2025
Business Trends

Maruti Suzuki आने वाली है इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी

मारुति ने कहा जल्द लाएंगे ई कार
मारुति सुजुकी ने जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन उतारने का संकेत दिया है. मारुति अब तक इस सेगमेंट में पिछड़ती हुई लग रही है हालांकि उसने डीजल गाड़ियां बंद कर अब सीएनजी और एथेनॉल वाले विकल्पों पर ज्यादा काम किया है लेकिन फिर भी मार्केट लीडर का ई सेगमेंट में बिलकुल न होना लोगों को चकित कर रहा था.

मारुति का अब भी मानना है कि ई व्हीकल्स के बजाए सीएनजी और हाइब्रिड विकल्पों पर सरकार को भी जोर देना चाहिए लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि उनकी ई व्हीकल में बहुत जल्द इंट्री होने जा रही है. मारुति ने हाइब्रिड में अच्छी पकड़ बना ली है और उसका मानना है कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक पर जाने के बजाए उसका हाइब्रिड में दम दिखाना ज्यादा बेहतर हो सकता है. चूंकि टोयोटा और मारुति मलकर कुछ गाड़ियों को प्रमोट कर रहे हैं और अलग अलग नाम से बेच रहे है इससे भी हाइब्रिड सेगमेंट में मारुति की पकड़ मजबूत हुई है.