Michael Jackson के साइन किए चित्रों की नीलामी
सभी चित्रों की शुरुआती बोली 8.36 करोड़
ग्रेट सिंगर कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को पसंद करने वाले उनसे जुड़ी चीजों की मनचाही कीमत देने को तैयार हो जाते हैं और इसकी को ध्यान में रखते हुए उन 76 चित्रों की प्रदर्शनी ऑनालाइन लाई जा रही है जिन्हें खुद माइकल ने साइन किया था. www.liveauctioneer.com पर आज से शुरु की गई इस प्रदर्शनी में बोलियां भी स्वीकार की जाएंगी और माना जा रहा है कि इ न 76 चित्रों से आने वाला पैसा अकल्पनीय भी हो सकता है. इन चित्रों की शुरुआती बोली ही आठ करोड़ से ज्यादा की रखी गई है.
इन चित्रों में दरवाजों और हैंडल्स के वे चित्र भी शामिल हैं जो माइकल के लिए बनाए गए थे या उन्होंने खुद जिनकी डिजाइन अप्रूव की थी. माइकल की जिंदगी से जुड़े कई पहलू ये चित्र खुद में समेटे हुए हैं और इसी के चलते पहले ही दिन से इन पर बोलियां तेजी से आने लगी हैं.