SEBI ने मार्केट कमेंटेटर संजीव भसीन पर लगाया बैन, अवैध कमाई जब्त
पहले भी कमेंटेटर्स और बिजनेस चैनलों के प्रेजेंटर्स पर ऐसे आरोप लग चुके हैं कि वे पहले मिली सूचनाओं का गलत उपयोग करते हैं
मार्केट कमेंटेटर बतौर गलत तरीके से खूब पैसा बनाने वाले संजीव भसीन सहित 12 लोगों पर बैन लगाते हुए इनकी गलत कमाई भी जब्त कर ली है है. 11.37 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करते हुए इन सभी एक दर्जन लोगों को बाजार में काम करने से रोक दिया गया है. तीन शिकायतों के आधार पर जब जनवरी 2020 से जून 2024 के बीच की अवधि की जांच हुई तो पाया गया कि संजीव भसीन ने बाजार को गलत तरीके से ऊपर नीचे करने में भूमिका निभाई थी. व्यापार वाले चैनलों पर जिन शेयर्स को खरीदने की सलाह उन्होंने दी उससे पहले ही उन्होंने ये खरीद लिए थे और इनकी सिफारिश पर जैसे ही लोगों ने इन्हें खरीदना शुरु किया भसीन व उनके साथियों ने ऊंची कीमत पर शेयर निकाल दिए. ये सारे सौदे आरआरबी फर्म के जरिए किए गए थे और सेबी ने उसे भी बैन कर दिया है. शेयर या सिक्योरिटी में सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से ये सभी 12 लोग व इनकी फर्म डील नहीं कर सकेगी.
सेबी के आदेश पर इन सभी के डीमैट अकांडट भी फ्रीज कर दिए गए हैं और इन्हें 11.37 करोड़ रुपये एफडी जमा करने को कहा गया है जो सेबी ने नियंत्रण में तब तक रहेगी जब तक केस का निर्णय नहीं हो जाता. इनके खातों से कोई डेबिट ट्रांजेक्शन न हो, इसके भी निर्देश दिए गए हैं. भसीन व उनके साथियों को 21 दिन में बताना है कि उन पर स्थायी बैन, रिकवरी जैसी कार्रवाई क्यों न की जाए.