Japan के यामागाटा में दिन में एक बार तो हंसना ही पड़ेगा
सरकार ने कहा हंसना पड़ेगा, विपक्ष ने कहा गलत नियम
जापान का एक शहर है यामागाटा, यहां पर एक नियम लागू किया गया कि दिन में कम से कम एक बार हर नागरिक को हंसना ही पड़ेगा. चूंकि यहीं की एक यूनिवर्सिटी के शोध में यह पाया गया कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है और इस शोध को दुनिया के कई शोधों से पुष्टि भी मिल गई तो सरकार ने यह तय कर दिया कि हर व्यक्ति दिन में कम से कम एक बार जरुर हंसेगा.
चूंकि जापान में कुछ ऐसे नियम बनते रहे हैं जो दुनिया को भले अजूबे लगें लेकिन जापानी इनका पालन कर लेते हैं. हालांकि यह जरुरी किया जाना विपक्ष को यानी वामपंथियों को रास नहीं आ रहा है और उन्होंने इस नियम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हंसने में दिक्कत होती है और उनके लिए यह मजबूरी गलत होगी कि वे हंसें. एक तर्क यह भी है कि यह व्यक्ति का अपनाउ निर्णय होना चाहिए कि वो हंसे या नहीं, यदि वह नहीं हंसना चाहता है तो सरकारी नियम के चलते उसे मजबूरन हंसाना गलत होगा. वैसे जापान का यह नियम इसलिए भी अलग है क्योंकि इस समाज को गंभीरता के लिए जाना जाता है और 1948 से 2014 तक तो यहां बार या ऐसी ही जगहों पर नाचने पर भी पाबंदी थी जो बमुश्किल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कानून खत्म करने के बाद हट सकी है.