July 23, 2025
ट्रेंडिंग

Olympic Medals सिर्फ सोने, चांदी के नहीं हैं

यादगार बनाने के लिए लोहा भी मिलाया

पेरिस के ओलंपिक में विवादों के साथ साथ खेल भी आगे बढ़ते जा रहे हैं और एक के बाद एक पदक जीतने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन यदि आप मानते हैं कि स्वर्ण पदक वाले को सोने का, रजत पदक वाले को चांदी का और कांस्य पदक वाले को पूरी तरह कांसे का बना पदक दिया जा रहा है तो जरा जानकारी दुरुस्त कर लीजिए.

पेरिस ओलंपिक में जो पदक दिए जा रहे हैं उनमें सोना, चांदी या कांसा तो है ही लेकिन साथ में लोहा भी मिला हुआ है. दरअसल तय यह किया गया कि पेरिस में हो रहे आलंपिक की याद बतौर दिए जाने वाले इन मैडल्स में पेरिस की कोई याद जुड़नी चाहिए इसलिए इन पदकों में यहां के मशहूर एफिल टॉवर का लोहा मिलाया गया है. यूं तो पदक पर पेरिस 2024 लिखा भी हुआ है लेकिन इसमें एफिल टॉपर का लोहा मिलाने से इसके यादगार होने को और मजबूती देने की कोशिश इस लोहे के जरिए की गई है. ये टुकड़े भी एफिल टॉवर से अभी नहीं निकाले गए हैं बल्कि 20 वीं शताब्दी में जब इसके कुछ हिस्से हटाए और संरक्षित किए गए थे तभी से इन्हें संभाला गया था जिन्हें अब पदकों में काम में लिया गया है.