USA जिस डेमोक्रेट सांसद ने ट्रंप का साथ दिया उसकी हत्या, एक अन्य सांसद घायल
12 किलोमीटर के दायरे में दो सांसदों पर पुलिस कर्मी बनकर आए शख्स ने गोलियां चलाईं
अमेरिका में दंगों जैसी स्थिति और स्टेट के साथ फेडरल सरकार के टकराव की खबरों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 14 जून को बर्थ डे था और इसी दिन दो अमेरिकी सांसदों सीनेटर जॉन हॉफमैन और रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन को उनके घरों के अंदर घुसकर गोली मार दी गई. मेलिसा हार्मैटन ने पिछले दिनों पार्टी की नीति के खिलाफ जाते हुए ट्रंप सरकार के उस बिल के समर्थन में वोट किया था जिसमें घुसपैठियों पर कड़ाई का प्रावधान था. मेलिसा के साथ उनके पति भी गोलीबारी का शिकार हुए. चैंपलिन और ब्रुकलिन में हुई इन दोनों घटनाओं को लेकर बताया गया है कि दोनों ही जगह एक एक व्यक्ति पुलिस अफसर बनकर पहुंचा और सांसदों और उनके जीवनसाथियों पर गोली चला दीं. गोलीबारी में सांसद हॉर्टमैन की तो मौके पर ही मौत हो गई जो कि डेमोक्रेट सांसद थीं. चैंपलिन के डेमोक्रेट हॉफमैन पर गोलीबारी के बाद क्षेत्र में इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम एक्टिव है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ब्रुकलिन पार्क में स्अेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति को गोली मारी गई, जिसमें हार्टमैन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चैम्पलिन में स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी को गोली मारी गई. हॉफमैन की हालत गंभीर है. पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने ही दोनों मामलों में गोलियां चलाईं. ट्रंप ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं लेकिन डेमोक्रेट्स का कहना है कि ये राजनीतिक हमले हैं. गवर्नर टिम वाल्ज ने इन्हें राजनीतिक हिंसा बताया है. जिन दो सांसदों पर हमला हुआ, उनके घर 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं.
पुलिस को संदिग्ध हमलावर की गाड़ी से एक ऐसी लिस्ट मिली है, जिसमें मेलिसा हॉर्टमैन और हॉफमैन के साथ कई अन्य सांसदों के भी नाम हैं. माना जा रहा है कि ये सभी सांसद हमलावरों के निशाने पर हैं. पुलिस ने पूरे ब्रुकलिन में मुनादी कराई है कि कोई पुलिस वाला भी आपके घर पहुंचे तो पहले 911 पर कॉल कर जानकारी दें और जब तक दो पुलिस अधिकारी साथ न आएं, तब तक दरवाजा न खोलें.