August 3, 2025
Film

Sanjay Kapoor करिश्मा के एक्स हसबैंड ही नहीं और भी कुछ थे

पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगली और उसके काटने से हुए कॉम्प्लिकेशन, दिल के दौरे से मौत

यूं तो संजय कपूर की पहचान उनकी मौत के समय से सिर्फ यही बताई जा रही है कि वो करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे लेकिन यह संजय की अधूरी सी पहचान है क्योंकि पूर्व पति तो वो फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी के भी थे और एक्ट्रेस प्रिया सचदेव के तो मौजूदा पति ही थे. संजय को कुछ जगहों पर भारतीय उद्योगपति कहा गया है तो यह पहचान कहीं बड़ी थी क्योंकि वो सोना कोमस्टार के प्रमुख थे और उनकी नेटवर्थ दस हजार करोड़ से ज्यादा की आंकी जाती है. हालांकि संजय कपूर इससे भी कहीं ज्यादा पहचान रखते थे, वो प्रिंस विलियम के खास दोस्त रहे और बॉलीवुड में उन्हें सिर्फ करिश्मा के चलते पहचाना जाता हो ऐसा भी नहीं था. 53 साल के संजय पोलो के बढ़िया खिलाड़ी थे और उसी पोलो मैदान पर घोड़े के ऊपर ही गलती से कोई मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, उसके काटने से बात बिगड़ गई और दिल के दौरे के चलते उनका निधन हो गया जो मधुमक्खी के काटने के चलते फूली सांस की नली के कारण बहुत संभव है.

इस सबमें एक अजीब सा बॉलीवुडिया प्रचलन भी देखा गया कि उन करिश्मा के घर कई सितारे दौड़ते भागते पहुंचे जिनका अब संजय से कोई रिश्ता ही नहीं था और जिन्होंने आपसे में पिछले कई सालों से शायद एक दूसरे को देखा भी नहीं. करिश्मा का नाम पिछले दिनों अलग अलग लोगों से जुड़ता रहा है यानी संजय कपूर उनके लिए पिछले दस साल में यानी 2016 में तलाक के बाद काफी पीछे छूट गए थे लेकिन बॉलीवुड का चलन है तो एक्स हसबैंड के लिए एक दिन व्हाइट ड्रेस पहनना तो बनता है.