October 26, 2025
वर्ल्ड

Hamas Chief इस्माइल हानिया ईरान में मारा गया

ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में गया था हानिया

हमास ने बताया है कि उसका मुखिया इस्माइल हाानिया तेहरान में मारा गया है. हानिया को गाजा का प्रधानमंत्री मानने वालों की भी कमी नहीं है, वह ईरान में नए राष्ट्रपति के कामकाज संभालने के कार्यक्रम में शामिल होने गया था.

इस कार्यक्रम के बाद ही उसको मारे जाने की खबर सामने आई है. इस कार्यक्रम में इस बात के नारे भी लगे थे कि हम इजराइल को खत्म कर देंगे लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद हानिया और उनके सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की बात खुद हमास ने सामने रख दी. अब इस बात के लिए ईरान पर भी शंका की जा रही है कि कहीं उसने इजराइल से हाथ मिलाकर हानिया के साथ सेबेाटेज तो नहीं कर दिया वहीं दूसरा पक्ष मानता है कि यह इजराइल की एजेंसी मोसाद की काबिलियत है कि उसने ईरान के स्टेट गेस्ट को राजधानी में तब मार गिराया जब नए राष्ट्रपति काम संभाल रहे थे और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों के प्रमुख वहां मौजूद थे.