August 3, 2025
वर्ल्ड

Iran-Israel War में भी पाकिस्तान का डबल गेम

ईरान के पक्ष में लगातार बयान देते रहे हैं पाकिस्तानी पीएम शरीफ

पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की एक मुलाकात ने उन्हें एजेंट का तमगा दिला दिया है. दरअसल मुनीर ने मई 27 को ईरान के मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी से मुलाकात की थी. ये वही बघेरी हैं जिन्हें इजराइल ने ईरान पर हमले की पहली खेप में ही मार गिराया. बताया यह जा रहा है कि मुनीर ने बघेरी को एक घड़ी गिफ्ट की थी और यह घड़ी अब चर्चा का विषय बन गई है. कहा यह जा रहा है कि जो रिस्टवॉच मुनीर ने बघेरी को दी थी उसमें इंटरसेप्टर्स लगे हुए थे यानी इससे बघेरी के हर मूवमेंट का पता लगाया जा सकता था. ऐसे में जब इजराइल ने एकदम सटीक हमले में पिनपाइंट करते हुए बघेरी को मारा तो समझा यही जा रहा है कि उसकी सटीक लोकेशन इस घड़ी से पता चली.

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से शरीफ मियां तो जमकर ब्रदहरहुड बताते हुए ईरान में मारे जा रहे लोगों के प्रति संवेदना जता रहे हैं लेकिन इधर उनके ही सबसे बड़े सिपहसालार की गिफ्ट की हुई घड़ी ईरानी मेजर जनरल की जान जाने का काारण बन रही है. यूं भी पाकिस्तान का डबल गेम काफी लंबे समय से चलता आ रहा है लेकिन अब उसकी कलई खुलती जा रही है और यह साफ होता जा रहा है कि पाकिस्तान पर किसी को भरोसा नहीं करना चाहिए भले वह मुस्लिम देशों की एकजुटता के नाम पर ही साथ क्यों न आना चाहे.