October 20, 2025
और भी

Olympic Paris 2024 भारत का तीन रंगों वाला दल छाया रहा

अफगानिस्तान पहले, भारत 84वें क्रम पर परेड़ में आया

भारत की ओर से पीवी सिंधु और शरत कमल ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया और दल देशों के क्रम में 84वें नंबर पर परंपरागत परिधानों के साथ अगुवाई करने आया.

वैसे तो भारत की टीम 117 लोगों की पेरिस पहुंची है लेकिन इनमें से 78 इस परेड में शामिल हुए और भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा और भारतीय ओलिंपिक दल के प्रमुख गगन नारंग भी दल के साथ चले.महिला खिलाड़ियों ने सफेद हरे और केशरिया रंग के कपड़ों से तीन रंगों का प्रतितनिधित्व दिया और पुरुष टीम के सदस्य कुर्ता पाजामा और हरे केशरिया बॉर्डर के साथ सदरी से सज्जित थे. सिंधु और शरत कमल के अननलावा दीपिका कुमार, लवलीना बोरगोहेन, तरुणदीप राय, रोहन बोपन्ना,शुभंकर शर्मा जैसे 78 खिलाड़ी परेड में पेरिस की सीन नदी के किनारे ऐतिहासिक ओलिंपिक परेड में भारत दल में शामिल हुए.