July 13, 2025
Film

Kapil Sharma Show में सिद्धू की वापसी

कपिल शर्मा शो से बाहर हुए नवजोत सिद्धू नए सीजन में फिर शामिल
कॉमेडी शो वाले कपिल शर्मा ने हंसने के लिए इस बार सिद्धू को फिर बुला लिया है. पहले सिद्धू ही इस शो में थे लेकिन बाद में जब वो राजनीति से जुड़ गए तो अर्चना पूरन सिंह ने उनकी कुर्सी संभाल ली थी. अब एक बार फिर सिद्धू इसमें नए सीजन में नजर आएंगे और इससे अर्चना पूरन सिंह पूरी तरह बाहर हो गई हों ऐसा भी नहीं है. दरअसल 21 जून से इस शो का नया सीजन शुरु हो रहा है और इससे पहले शूटिंग के कुछ हिस्से और टीजर्स जारी किए गए हैं जिनमें सिद्धू भी नजर आ रहे हैं. इस बार कपिल के शो में थोड़े और भी बदलाव देखे जा सकते हैं क्योंकि कुछ राइटर्स भी बदल दिए गए हैं. कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर का नए सीजन में भी कपिल के साथ रहना तय है लेकिन दो चार नाम ऐसे भी हैं जिन पर अभी तय नहीं है कि वे नए सीजन में नजर आएंगे या नहीं.

21 जून से आने वाले इस शो के नए सीजन के लिए कपिल कहते हैं कि इस बार हम काफी बदलाव के साक्ा आ रहे हैं जो हमारे दर्शकों की पसंद के मुताबिक होंगे.