Hero Motocorp को एथर में निवेश का बड़ा नुकसान
एथर इलेक्ट्रिक दो पहिया में अब तक अच्छा करती रही है
हीरो मोटोकॉर्प न ने अपना घाटा 390 करोड़ बताते हुए इसका कारण एथर में निवेश बताया है.2023-2024 में एथर में निवेश करने के चलते हीरो को जो नुकसान उठाना पड़ा है वह फिलहाल काफी बड़ा लग रहा है लेकिन ईवी सेक्टर के जोर पकड़ने पर यह अच्छा निवेश भी साबित हो सकता है.हीरो की बैलेंस शीट बता रही है कि उसने एथर में अपनी हिस्सेदारी को 40 प्रतिशत से ज्यादा करने के लिए 700 करोड़ का निवेश किया और अब एथर में हीरो मोटोकॉर्प 40.89 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाला पार्टनर हो गया है.दोपहिया ईलेक्ट्रिक सेगमेंट में फिलहाल हीरो की भागीदारी बहुत कम है लेकिन एथर के साथ उसे इसके बढ़ने की उम्मीद है. वैसे निवेशक अब एथर के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे इस पार्टनरशिप के बारे में आगे सोच सकें.