Social Media Trends जानलेवा भी हो सकते हैं
डस्टिंग के लिए काम आने वाले स्प्रे की गैसेस सूंघने का बकवास सा चैलेंज 19 साल की लड़की को भारी पड़ गया
यूएस में एक अजीब ट्रेंड का शिकार एक 19 साल की लड़की हिो गई, यह ट्रेंड टिकटॉक पर वायरल है और इसे क्रोमिंग या डस्टिंग कहा जाता है. दरअसल यह ट्रेंड इस बात को लेकर है कि आप कीबोर्ड वगैरह साफ करने के लिए काम आने वाले स्प्रे की गैस को कितनी देर सूंघ सकते हैं. यह चैलेंज एरिजोना की रहने वाली 19 साल की रेना रोवरके को पसंद आ गया और वह इसकी प्रैक्टिस करने लगी. इससे हल्का सा नशा भी होता है इसलिए युवाओं को इसमें मजा भी आता है और इन स्प्रे के न लिक्विड की कोई गंध होती है और न निकलने वाली गैस में कोई तीखापन होता है इसलिए युवाओं के इस ट्रेंड में अव्वल रहने के लिए रेना ने इसे ज्यादा सूंघना शुरु कर दिया. उसके मां पिता कहते हैं कि यह एक ऐसी समस्या थी जिसके बारे में हमारे ड्रग टेस्ट भी फेल हो जाते हैं. यही वजह है कि हमें भी बाद में पता चला जबकि उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना पड़ा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
जानकार कहते हैं कि इस तरह आॉक्सीजन की जगह किसी भी दूसरी गैस को सांस में भरना नुकसान का ही होता है क्योंकि जिन अंगों में ऑक्सीजन पहुंचती है तो उनका काम करना मुश्किल हो जाता है. इससे सिर्फ लंग्स ही नहीं लीवर और हार्ट भी काम करना बंद कर देते हैं जो कि रेना के मामले में हुआ.