September 10, 2025
देश दुनिया

Tharoor का सवाल और जवाब देने वाला भी थरुर

वॉशिंगटन में बेटे ने बतौर पत्रकार सवाल किया और डेलिगेशन के सांसद बतौर शशि थरुर ने दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तााना की करतूतें दुनिया के सामने उजगार करने गए राजनयिक मिशन के दौरान तब एक भावुक पल आ गया जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर जवाब देने के लिए बतौर दल प्रतिनिधि बैठे थे जबकि सामने प्रेस पत्रकारों के बीच बैठे उनके बेटे ईशान थरूर का सवाल करने का नंबर आया. वाशिंगटन में प्रेस वालों से बात करने के दौरान थरूर तब तब मुस्करा दिए जब उनके बेटे ईशान को प्रश्न पूछने के लिए मॉडरेटर ने कहा. माइक्रोफोन संभालते ईशान ने कहा कि पापा दूसरी मीटिंग में जाएं उससे पहले मैं उनसे नमस्ते करना चाहता था. इसके बाद ईशान ने पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत से जुड़ा सवाल पूछा. थरूर ने भी मुस्कराते हुए पहले तो कहा कि इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी फिर कहा कि देखिए, यह लड़का अपने पिता के साथ ऐसा करता है. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने भारत सरकार का पक्ष रखते हुए बेहद संजीदगी से जवाब दिया.
थरूर बोले कि भारत जैसे लोकतंत्र और आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के बीच कोई तुलना संभव ही नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर ने कहा कि भारत ने केवल पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जबकि पाकिस्तान ने भारत में नागरिकों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह भारत बनाम पाकिस्तान नहीं है. यह भारत बनाम आतंकवाद का मामला है.