August 3, 2025
वर्ल्ड

Trump पर हमले को लेकर अब तक कोई रहस्य नहीं खुला

ट्रंप पर हमले को लेकर कटघरे में एफबीआई
नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सरगर्मिंयां बढ़ती जा रही हैं और बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल में इस समय एफबीआई है. सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबरली चीटल ने कांग्रेस के सामने पूछताछ के लिए पेश होने से पहले इस्तीफे की पेशकश कर दी है लेकिन इससे मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. डेमोक्रेट्स तो इस मामले में एफबीीआइ्र की भूमिका भी संदिग्ध मान रहे हैं और उन्होंने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं. यह सवाल भी पूछा गया है कि जब ट्रंप के पहुंचने से पहले ही उसे संदिग्ध मानकर देखा गया था उसके बाद भी हमला हो जाने का मतलब कुछ गड़बड़ है. अब कुछ दावे ये भी सामने आए हैं कि हमलावर क्रूक्स एफबीआई के संपर्क में था हालांकि ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह तो सच है ही कि अब तक एफबीआई यह नहीं समझ पा रही है कि आखिर हमला क्यों किया गया और यदि इसके पीछे कुछ और था तो उसके संपर्क क्या थे. हमलावर की गाड़ी से ड्रोन और ऐसी सामग्री भी मिली है जो उसके किसीह बी प्लान का इशारा करती है. उसकी सर्च हिस्ट्री से पता चलता है कि उसने राजनीतिक पोस्ट्स और ट्रंप के परिवार वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई थी. इन सारे तथ्यों के बीच एफबीआई को कांग्रेस के सामने जवाब देने पड़ रहे हैं और यह मानना पड़ रहा है कि यह उनकी बहुत बड़ी चूक थी. कांग्रेस के मेंबर्स तो इन अफसरों से यहां तक कह चुके हैं कि आपने घोर लापरवाहियां बरती हैं.