Nepal में हवाई हादसा, 18 की जान गई
क्रू मेंबर्स सहित 19 लोग सवार थे
नेपाल में राजधानी काठमांडू में हवाई हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, इसमें 19 लोग सवार थे और इस घटना में किसी के भी बचने की संभावना नहीं नजर आ रही है. सौर्य एयरलाइंस का यह विमान 19 लोगों के साथ काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया.राहत और बचाव के लिए नेपाल सरकार ने सेना जवानों को भेजा है लेकिन किसी के बचने की संभावना नहीं है क्योंकिक्रू मेंबर्स सहित 19 में से 18 के मारे जाने की पुष्टि तो हो ही चुकी है. घटना सुबह 11 बजे की है जब त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी ही थी और चंद सेकंड बाद ही भयानक आग के साथ यह क्रैश हो गया.