July 22, 2025
Film

Vicky Kaushal निभा सकते हैं गुरुदत्त की भूमिका

अभी प्रोजेक्ट शुरुआती दौर में लेकिन गुरुदत्त के लिए पहला नाम विकी का ही चल रहा

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल को दिग्गज फिल्ममेकर और एक्टर गुरुदत्त की बायोपिक में मुख्य भूमिका मिल सकती है. हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती चरण में है. अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है और विकी कौशल को फाइनल किया जाता है, तो यह उनकी करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक हो सकती है. गुरुदत्त, जिनकी फिल्में जैसे ‘प्यासा’, ‘कागज़ के फूल’ और ‘साहिब बीबी और गुलाम’ आज भी भारतीय सिनेमा की धरोहर मानी जाती हैं, की जिंदगी पर बनी बायोपिक दर्शकों के लिए एक गहन सिनेमाई अनुभव हो सकती है.

फिलहाल विकी कौशल के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. लेकिन अगर उन्हें गुरुदत्त की भूमिका निभाने का अवसर मिलता है, तो यह बायोपिक बॉलीवुड के लिए एक अहम मोड़ बन सकती है.