Indigo रुट्स भी बढ़ाएगी और प्लेन के भी नए ऑर्डर दे रही
तुर्किए की एयरलाइंस के साथ हुए समझौतों से समयसीमा में बाहर भी आने वाली है इंडिगो
इंडिगो एयरलाइंस अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दे रही है और इसके लिए उसने इस फाइनेंशियल ईयर में पट्टे के विमानों को बढ़ाने के साथ नए प्लेन खरीदने की भी योजना सामने रखी है. इंडिगो ने बोइंग 787 विमानों के साथ 10 नए इंटरनेशनल रुट्स पर उड़ानें शुरु करने की तैयारी की है. इंडिगो अपना बेड़ा भी और बड़ा करने में जुटी है. कंपनी ने एयरबस के साथ 30 और वाइड-बॉडी ए350 विमानों का सौदा फाइनल कर दिया है.
पिछले साल अप्रैल में इंडिगो एयरलाइन ने 30 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया था और 70 प्लेन के लिए ऑर्डर देने का विकल्प भी तैयार रखा था. इंडिगो के सीईओ के अनुसार इन 70 विमानों में से 30 का फाइनल ऑर्डर दे दिया गया है. इस बीच तुर्किए की पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान की गई हरकतों के मद्देनजर इंडिगो को तुर्किए की एयरलाइंस से सारे करार खत्म करने हैं और तुर्किए व इंडिगो के बीच कोई प्लेन लीज या बाकी समझौतों को खत्म करने की समयसीमा छह महीने बताई गई है.