Ukraine का बड़ा हमला, 41 फाइटर प्लेन पर ड्रोन हमले का दावा
यूक्रेन का दावा कि रुस के पिभ्ज्ञिन्न एयरफील्ड्स पर उसके ड्रोन्स ने ए50, टीयू95 और टीयू 22 एमथ्री प्लेन नष्ट किए
रुस के लगभग 41 विमानों में यू्क्रेनी हमलों के चलते आग लग गई है. दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन सिकयोरिटी सर्विस का दावा है कि उसने एफपीवी ड्रोन्स को ट्रकों में छु़पाकर रुस में भेजा और फिर चार एयरफील्ड्स पर इन ड्रोन्स से हमले किए जिनमें 41 रुसी विमान में आग लगा दी गई. यूक्रेन का दावा है कि वेब नाम के कोड से किए जा रहे इस ऑपरेशन को लेकर उसकी पिछले ड़ेढ़ साल से तैयारी थी. कीव में इस बारे में बताते हुए यूक्रेनी सेना की तरफ से दावा किया गया है कि लगभग रुस के विभिन्न क्षेत्रों में हुए ये हमले काफी सटीक थे और इसमें रुस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, इनमें ज्यादातर वो विमान निशाना बने जिनके जरिए यूक्रेन पर हमला किया जा रहा था और बम बरसाए जा रहे थे.
यूक्रेन का दावा है कि उसका प्लान इतना फूलप्रूफ था कि उसने रुस के इर्कुस्क ओब्लास्ट पर भी हमला कर दिया जो कि यूक्रेन से चार हजार किलोमीटर की दूरी पर है. यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि रुस के लजो विमान हमलों में नष्ट हुए हैं या जिनमें आग लग गई है उनमें आधुनिक ए50, टीयू95 और टीयू 22 एमथ्री भी शामिल हैं. मार्च के महीने में ही यू्क्रेन ने यह दावा किया था कि उसने ऐसे हमलावर ड्रोन बना लिए हैं जो तीन हजार किलोमीटर तक के दायरे में हमला करने में सक्षम हैं और वह इनका बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रहा है लेकिन ये हमले इन ड्रोन से न करते हुए उसने नया तरीका अपनाया और ट्रकों में छुपाकर ड्रोन्स को पहले रुस के अंदर एयरफाील्ड्स के पास तक पहुंचाया गया और उसके बाद इनसे हमला किया गया.