Kamla Harris करेंगी ट्रंप का मुकाबला, बिडेन रेस से बाहर
आखिर ओबामा की ही चली, क्लिंटन को मिली मात
अमेरिकी चुनावों को लेकर वही हुआ जिसके बारे में सभी को पता था लेकिन जिसे सस्पेंस बनाए रखा गया था. रविवार रात जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने की घोषणा कर दी और अपनी जगह भारतीय मूल की कमला हैरिस का नाम सामने कर दिया यानी अब नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में कमला ही डोनाल्ड ट्रंप का सामना करेंगी. कमला हैरिस भारतीय मूल की पहली अश्वेत होंगी जो इस पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. उनके नाम की घोषणा की पूरी पटकथा दो पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के बीच खींचतान के बाद बनी. ओबामा ही बिडेन प्रशासन के लगभग सभी निर्णयों पर मुहर लगाते रहे हैं, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को भी रेस में लाने की कोशिश थी लेकिन क्लिंटन ऐसा नहीं होने देना चाहते थे क्योंकि वे अपनी पत्नी हिलेरी का दावा प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए ज्यादा मजबूत मान रहे थे. यह रस्साकशी चरम पर तब पहुंच गई जब ट्रंप पर गोली चलने के बाद बिडेन के जीतने की संभावना बहुत कम होती जा रही थी.
पिछले दिनों ओबामा ने बिडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की सलाह दी थी और इसके तुरंत बाद क्लिंटन ने कहा था कि इतनी दूरी तय करने के बाद बिडेन को ही चुनाव लड़ना चाहिए. अब जबकि बिडेन चुनाव से हट गए हैं तो माना जा रहा है कि यह ओबामा की जीत की तरह है कि उनका कहना बिडेन ने मान लिया लेकिन इसके पीछे पार्टी में पड़ी फूट और ओबामा पर से बिडेन का भराेसा हटने एक अलग कहानी है. कमला हैरिस के नाम पर हुए समझौते में ओबामा और क्लिंटन, दोनों की निजी हार छुपी हुई है क्योंकि दोनों का ही उद्देश्य अपनी अपनी पत्नियों को आगे बढ़ाने का था. बिडेन ने इस बारे में अमेरिकियों के नाम पत्र जारी कर अपने हटने की घोषणा कर दी है.
