Japan में मां पिता ने ‘चमकदार’ नाम रखा तो अफसर कर सकेंगे खारिज
बच्चों के नाम का अर्थ न हो, उच्चारण और लिखने में समझ न आए और व्यावहारिक न हो तो बदले जा सकेंगे
जापानी सरकार ने बच्चों के अजीब नाम रखने पर रोक लगाते हुए कहा है कि नाम बेहद अजीब और अनर्थ पैदा करने वाले हों तो अफसर उन्हें बदलवा सकते हैं. जापान में पिछले कुछ समय में यह फैशन सा बन गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को अजीब और अलग तरह के नाम देने लगे हैं, इन नामों में नाइक, पिकाचु या पुडिंग जैसे नाम भी शामिल हैं और ऐसे नामों के बार बार सामने आने पर सरकार ने कहा है कि बच्चों के ऐसे ‘किराकिरा’ नाम न रखें, किराकिरा का जापानी में मतलब होता है चमकदार या बहुत अलग.
नए नियम के तहत माता-पिता अब अपने बच्चों को ऐसा कोई भी नाम नहीं दे सकेंगे जिनका कोई अर्थ ही न हो या , जिनका उच्चारण करना और समझना भी मुश्किल हो. यदि ऐसे दिए गए किसी नाम को पढ़कर उसका सही उच्चारण समझ में नहीं आता, तो अधिकारी उसे रद्द कर सकते हैं. सरकार का मानना है कि नाम ऐसे होना चाहिए जिन्हें पढ़ना और समझना आसान हो, ताकि बच्चों को भी आगे चलकर किसी तरह की परेशानी न हो. पिछले कुछ सालों में जापान में ऐसे अजीब नामों की संख्या लगातार बढ़ी है. हालांकि इस नए नियम के खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हें और कहा जा रहा है कि नया नियम माता-पिता की बच्चों के नाम रखने की आजादी छीनता है.