NCLT ने कहा जीवीके पॉवर एंड इंफ्रो दिवालिया प्रक्रिया में
आईसीआईसीआई ने पैसा वापस मांगा तो पांच अन्य बैंक भी पहुंचे
पॉवर और इंफ्रा में काम करने वाली जीवीके पॉवर एंड इंफ्रा को एनसीएलटी ने दिवालिया मान लिया है और इस तरह 18000 करोड़ की रिकवरी के मामले में यह कंपनी डूब गई है. आईसीआईसीआई बैंक ने एक याचिका लगाकर अपने बकाए के लिए तगादा किया था और फिर अन्य पांच बैंकों ने भी अपने अपने हिस्से के कर्जे उतारने की मांग कंपनी से कर डाली. मामला जब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की हैदराबाद के पास पहुंचा तो वहां से आदेश आया कि इसकी दिवालिया प्रक्रिया शुरु की जा सकती है. इसके बाद तो इसके शेयर का बुरी तरह गिरना जो शुरु हुआ तो यह इकाई तक आ पहुंचा. पिछली तिमाही में भी कंपनी ने 77 करोड़ का शुद्ध नुकसान बताया था और तभी से माना जा रहा था कि कंपनी लगातार घाटे से उबर पाने की स्थिति में है भी या नहीं.जीवीके ने 2022 में आखिरी बार मुनाफा बताया था और उसके बाद से ही इसकी हालत खराब हो रही थी, इसी बीच बैंक्स की वापसी वाली डिमांड के चलते ये हालात बन गए.