July 12, 2025
और भी

Bihar में प्रशांत किशोर दिखा रहे ताकत, बढ़ा संगठन

जन सुराज के संगठन में पहुंच रहे जेडीयू, राजद और भाजपाई कार्यकर्ता

बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर ने काफी हलचल पैदा कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांति किशोर के संगठन जन सुराज की आहट के बाद ही लालू ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया था लेकिन लालू का पत्र कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पा रहा है और जन सुराज से लालू की पार्टी से ही सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. वैसे भाजपा और जदयू से भी नेता जन सुराज में शामिल हो रहे हैं. प्रशांत किशोर ने अब जन सुराज से पिछले दिनों जुड़े तीस नेताओं के नाम जारी किए हैं जो अब अपनी पार्टी छोड़कर जन सुराज के लिए काम कर रहे हैं. जो प्रशांत किशोर से जुड़े हैं उनमें किसी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष हैं तो कोई जदयू जिला उपाध्यक्ष का पद छोड़कर जन सुराज में आया है. जन सुराज के साथ बिहार चुनाव में उतरने को तैयार प्रशांत किशोर इंडी और एनडीए, दोनों के लिए ही चुनौती खड़ी कर रहे हें और तो और आप से भी कुछ नेता उनसे जुड़ गए हैं. हालांकि ऊपरी तौर पर जेडीयू से लेकर भाजपा और राजद तक बेफिक्री दिखा रहे हैं लेकिन जिस अंदाज में प्रशांत किशोर ने बिहार का पैदल दौरा करने के बाद संगठन की ताकत बढ़ाई है वह यह तो बता ही रहा है कि वे बिहार में सत्ता का तीसरा केंद्र बनने की तैयारी में हैं.