July 18, 2025
देश दुनिया

Tejpratap मामले में अब मैडम सिन्हा की इंट्री

मांझी ने जिन सिन्हा का जिक्र किया था उनका नाम निशु बताया जा रहा है और ये लालू परिवार के करीब भी हैं

तेज प्रताप यादव मामले में जब जीतनराम मांझी ने किसी सिन्हा का नाम लिया था तो मामला पूरी तरह समझ नहीं आ रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर जो चैट वायरल हैं वो बता रही हैं कि निशु सिन्हा तेजू की जिंदगी का चौथा कोण हैं. तेजप्रताप ने कहा है कि वे 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशन में हैं जबकि उनकी शादी का होना और टूटना 2017-18 की बात है. ऐसे में तेजू की पत्नी ऐश्वर्या का लालू परिवार से यह पूछना तो बनता ही था कि सबकुछ पता होते हुए भी उनकी जिंदगी क्यों खराब की गई लेकिन इसके बाद जीतनराम मांझी ने किसी सिन्हा का जिक्र कर दिया और अब पता चल रहा है कि कभी डॉन बॉस्को में पढ़ाने वाली निशु भी इस पूरे खेल में एक किरदार हैं. वायरल चैट से तो यह सामने आ रहा है कि तेजप्रताप विदेश यात्रा पर अनुष्का के साथ नहीं गए थे. वायरल चैट अनुष्का और लालू परिवार की किसी करीबी के बीच की बताई जा रही है. इसमें अनुष्का को यह कहते हुए बताया गया है कि तेजप्रताप की तीन पत्नियां हैं जिनमें ऐश्वर्या के बाद वो खुद का नाम लेती हैं और तीसरे नंबर पर निशु का नाम भी आता है. चूंकि बात बिहार के सीएम रह चुके जीतन राम मांझी ने कही थी तो तुरंत यह खंगाला जाने लगा कि सिन्हा मैडम कौन हैं और यह सामने आया तो तेजू भैया वाला मामला और व्यापक हो गया. इस बीच अनुष्का के भाई आकाश को लेकर भी यह साफ है कि वो तेजप्रताप के काफी करीबी रहे हें और इसके चलते राजद में उन्हें अच्छे पद भी मिलते रहे लेकिन फिर तेजस्वी एंड कंपनी ने उन्हें दरकिनार करना शुरु किया तो वे सीधे तेजस्वी के खिलाफ भी आ गए और तेजस्वी के साथ तेजप्रताप के आमने सामने वाले पंगे में आकाश बड़ा फैक्टर थे. यानी 12 साल से अनुष्का वाली बात काफी हद तक सही है क्योंकि आकाश अनुष्का कनेक्शन के चलते ही तेजप्रताप के करीबी बने थे.

यहां एक और मजेदार फैक्टर यह भी है कि लंबे समय तक आकाश ही तेजप्रताप के सोशल मीडिया को हैंडल कर रहा था. जिस तरह की चैट सामने आई है उससे यह भी संभावना बनती है कि बिना तेजप्रताप की जानकारी के ही उनके अकाउंट से फोटो वगैरह शेयर कर दिए गए हों. इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं लेकिन अभी तक यह साफ है कि तेजप्रताप की तीन महिला कनेक्टिविटी हैं जिनमें से एक के साथ वो पढ़े हैं यानी अनुष्का, दूसरी वो जिनसे उनके परिवार ने राजनीतिक कारणों से शादी करा दी यानी ऐश्वर्या और तीसरी वो जो कभी डॉन बॉस्को में टीचर थीं. मामला उलझा हुआ इसलिए भी है क्योंकि 29 तारीख को ही ऐश्वर्या तेजू के तलाक वाले मामले की सुनवाई है.