July 18, 2025
वर्ल्ड

Golden Dome में आना है तो कनाडा हमारा राज्य बने

ट्रंप कनाडा को समझा रहे देश से राज्य बन जाने के फायदे
डोनाल्ड ट्रंप जिस दिन से अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं, व्हाइट हाउस से रोज एक धमाकेदार खबर तो आती ही है. कनाडा को ट्रडो के समय में भी अपना 51 वां राज्य बनाने पर आमादा ट्रंप ने इस बार अलग गणित समझाते हुए अपना राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया है. दरअसल पिछले दिनों ट्रंप ने अमेरिका के लिए जिस गोल्डन डोम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है उसी बात को आगे बढ़ाते हुए कनाडा से कहा गया है कि यदि वह अमेरिका का 51 वां राज्य बनने को तैयार हो जाता है तो उसे गोल्डन डोम का फायदा मुफ्त मिल सकता है और यदि कनाडा देश बने रहने की जिद पकड़े बैठे रहता है तो उसे ऐसे गोल्डन डोम के लिए 61 बिलियन डॉलर का खर्च करना होगा जो कि उसकी बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था में से जुटाना असंभव सा काम है.

बात यहां तक रहती तो भी ठीक था कि ट्रंप कह रहे हैं और कनाडा अपने काम कर रहा है लेकिन इस ट्वीट के आखिर में ट्रंप ने एक और लाइन जोड़ दी है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने जो प्रस्ताव दिया है उस पर कनाडा विचार कर रहा है. इस लाइन का मतलब यह होता है कि कनाडा की तरफ से कोई संकेत है कि वह देश से राज्य बन जाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है. हालांकि ट्रंप ने कई बार बेसिरपैर के ही ऐसी बातें बोल दी हैं जिनके बारे में बाद में साफ होता है कि यह तो हवा हवाई तुक्का मार दिया गया था. इस बीच मजेदार बात यह भी हुई कि किंग चार्ल्स ने अपने बयान में कहा कि कनाडा एक मजबूत और कामयाब देश बना रहेगा, आगे बढ़ता रहेगा. इसका मतलब यह है कि ब्रिटेन कनाडा को लेकर टं्रप के विचारों से सहमत नहीं है और 51 वां अमेरिकी राज्य बनने के ऑफर पर उसकी तरह से तो विरोध ही रहेगा.