October 4, 2025
देश दुनिया

Corona के बहाने रेस से हटने सकते हैं बिडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को कोरोना हो जाने की खबर सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनके राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का पहला चरण है. व्हाइट हाउस से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में बिडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल चुनावी दौरों के बीच लास वेगास में एक कार्यक्रम के बाद उन्हें कोरोना टीका लगा कर बूस्टर-डोज दिया गया. व्हाइट हाउस का कहना है कि बिडेन डेलावेयर में आइसोलेशन में चले गए हैं हालांकि इस बीच वे राष्ट्रपति भवन का कामकाज देखते रहेंगे क्योंकि उनकी तबियत ज्यादा खराब नहीं है. यदि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की बात करें तो अमेरिका में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोरोना के बहाने बिडेन राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हट सकते हैं क्योंकि सारे सर्वे उन्हें ट्रंप से पीछे बता रहे हैं और पिछले दिनों ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद तो उनकी जीत की संभावना और कम आंकी जा रही है. जिस दौरे के बाद बिडेन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई उस दौरे में भी बिडेन सही तरह से वोटर्स के बीच अपनी बात नहीं रख पाए और तब सभा में लोगों की हंसी छूट गई जब बिडेन ने कहा कि अमेरिकी अपने मतभेदों को बैटल (युद्ध) के जरिए हल करते हैं जबकि उन्हें बैलेट (मत) कहना था.