July 11, 2025
देश दुनिया

TejPratap की एक पोस्ट और पूरे लालू परिवार पर सवाल

2018 में ऐश्वर्या से शादी करने वाले तेजू ने कहा कि वो तो 2013 से अनुष्का के साथ रिलेशन में

बिहार में चुनाव इस साल के अंत तक होने हैं और इस बीच लालू के बेटे तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक घोषणा कर राजनीतिक धमाका ही कर डाला है. लालू और राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप बिहार में अभी विधायक हैं लेकिन अपनी फिजूल हरकतों की वजह से नहीं बल्कि इस बार वो अपने प्यार को सार्वजनिक कर उलझ गए हैं. तेजप्रताप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से बतायया है कि वो पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशन में हैं. इसमें पेंच यह है कि तेजप्रताप की शादी 2018 में हुई और जो उनकी पत्नी बनीं थीं उन्हें राबड़ी ने घर से बाहर बाल खींचकर निकाल फेंका था. आज जब तेजप्रताप बता रहे हैं कि वो 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशन में हैं तो सवाल यह है कि उन्होंने 2018 में ऐश्वर्या से शादी के लिए क्यों और कैसे हां की, बाद में जो ऐश्वर्या की फजीहत इस परिवार ने की थी वह तो सार्वजनिक ही थी.

शायद तेजप्रताप ऐसी पोस्ट डालने के बाद समझ पाए कि यह पोस्ट उन्हें भारी पड़ सकती है तो उन्होंने एक बार इसे हटा भी लिया लेकिन तब तक तीर कमान से छूट चुका था और यह देखते हुए तेजू ने दोबारा यह पोस्ट डाल दी. तेजू के हिसाब से देखें तो अनुष्का और उनके बीच 2013 से संबंध हैं और तेजप्रताप ने मई 2018 में ऐश्वर्या से शादी की थी, यह शादी भी बेहद हाईप्रोफाइल थी क्योंकि खुद लालू और राबड़ी तो बिहार के सीएम रहे ही थे, उनके समधी बन रहे चंद्रिका राय के पिता दारोगा प्रसाद भी बिहार के सीएम रह चुके थे. कहा तो यह भी जाता है कि लालू को सिर्फ राजनीतिक समीकरण जमाने के लिए बेटे की शादी करनी थी और जब चंद्रिका राय से वो समीकरण पूरे नहीं हुए तो बहू ऐश्वर्या के लिए उस घर में जीना कठिन हो गया, जब उसे घर से निकाला गया तो वह दृश्य कई कैमरों में भी कैद हुआ कि किस कदर उसे बेइज्जत कर बेदखल किया गया था. ये सारी बातें छह साल पहले हो चुकी थीं लेकिन आज की तेजू की पोस्ट ने न सिर्फ खुद उन पर बल्कि लालू राबड़ी सहित पूरे परिवार पर सवाल खड़ा कर दिया है और यह सवाल तो अपनी जगह है ही कि कैसे सात बेटियों वाले परिवार ने अपनी बहू के साथ बेहद बुरा सुलूक करते हुए उसे घर से निकाला जबकि तेजू तब भी किसी दूसरी लउ़की के साथ रिलेशन में थे.