July 9, 2025
Film

Tamanna Bhatia को मिला विज्ञापन तो मचा बवाल

मैसूर चंदन साबुन का विज्ञापन तमन्ना को क्यों दिया जबकि कन्नड़ के कलाकार मौजूद
कर्नाटक सरकार ने सरकारी तौर पर बनने वाले साबुन मैसूर सैंडल सोप के लिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को साइन किया है. दो साल के लिए इस विज्ञापनप कॉन्ट्रैक्ट के लिए तमन्ना भाटिया को छह करोड़ से भी ज्यादा की रकम मिली है लेकिन कर्नाटक फिल्म चेंबर्स की तरफ से तमन्ना को यह विज्ञापन दिए जाने पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि क्या सरकार को कोई अच्छा कन्नड़ अभिनेता या अभिनेत्री नहीं मिले जिनसे ये विज्ञापन कराया जा सके. तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती रही हैं लेकिन कन्नड़ में उनकी कोई फिल्म नहीं है.

इसी बात को मुद्दा बनाते हुए पूछा जा रहा है कि इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए तमन्ना भाटिया को ही क्यों और कैसे चुना गया. इस विज्ञापन के लिए पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना और दीपिका पादुकोण के नाम पर भी विचार किया गया और आखिर यह तमन्ना की झोली में गया. कर्नाअक की कांग्रेस सरकार के मंत्री एमबी पाटिल का कहना है कि ब्रांड एंबेसडर चुनने से पहले खूब विचार-विमर्श किया गया. उनका कहना है कि तमन्ना को लेने से पहले सोशल मीडिया उपस्थिति सहित कई फैक्टर्स देखे गए और फिर यह पाया कि यदि हम हम 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये के अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं तो अच्छी मार्केटिंग जरुरी है. तमन्ना के पास इस समय 2.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मंत्री की बातों से असहमत होते हुए कहते हैं कि कई कन्नड़ कलाकारों की इंटरनेशनल लेवल तक अपील है, ऐसे में कर्नाटक इंडस्ट्री से बाहर के किसी व्यक्ति को इतना बड़ा सरकारी विज्ञापन देना कन्नड़ भाषा के प्रति अनादर है.