Pakistan ने इमरजेंसी में भी विमान को उतरने नहीं दिया
227 यात्रियों वाली फ्लाइट को खतरे में डाल दिया था पाकिस्तान ने, लाहौर में उतरने की अनुमति नहीं दी
21 मई को श्रीनगर में इंडिगो के एयरक्रॉफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी और इस 227 यात्रियों वाली फ्लाइट का बीच का सफर बेहद बुरा गुजरा था लेकिन इस फ्लाइट को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जो जानकारी दी है, वह और भी चौंकाने वाली है. डीजीसीए का कहना है कि टर्बुलेंस में फंसे विमाान के लिए आपात स्थिति में पाकिसतान से मदद मांगी गई थी लेकिन वहां से मदद के लिए साफ इंकार कर दिया गया. जो बताया गया है उसके मुताबिक 21 मई 2025 को इंडिगो की A321 नियो फ्लाइट संख्या 6E-2142 दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी.
बीच में ओलावृष्टि और गंभीर टर्बुलेंस एरिया में फंसने पर चालक दल ने खराब मौसम के चलते पाकिस्तान से मदद मांगते हुए कहा कि उन्हें लाहौर में उतरने की अनुमति दी जाए लेकिन इससे पाकिस्तान ने साफ इंकार कर दिया. प्लेन को भारी ओलावृष्टि और गंभीर टर्बुलेंस के बीच से ही निकलना पड़ा जिसके चलते कई तकनीकी समस्याएं भी सामने आने लगीं. पायलेट्स ने श्रीनगर तक पहुंचने की ही कोशिश की लेकिन ऑटोपायलट ट्रिप हो जाने के चलते स्पीड वेरिएशन बहुत ज्यादा रहा और इससे यात्री घबरा भी गए लेकिन पायलट ने धैर्य रखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक करा दी जबकि प्लेन की नोज रेडोम यानी नाक की तरह नुकीला अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. गनीमत रही कि इतने टर्बुलेंस, ओलों और सिस्टम की खराबी के बाद भी किसी यात्री चोट नहीं आई.